The government decided to freeze the hike in dearness allowance (DA) for employees of central public sector enterprises (CPSEs) drawing salaries as per the industrial dearness allowance (IDA) pay guidelines from October 1 till June 30, next year.
कोरोना वायरस को देखते हुए देशभर में लगे लॉकडाउन की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था डगमगा गई। जिसका असर ये हुआ कि कई लोग बेरोजगार हो गए । वहीं कोरोना महामारी का असर सरकारी कर्मचारियों के वेतन पर पड़ रहा है। इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने अब केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों यानी कि CPSE के तहत वेतन ले रहे कर्मचारियों का अतिरिक्त महंगाई भत्ता रोक दिया है। ये फिलहाल महंगाई भत्ता 30 जून 2021 तक के लिए रोका गया है।
#CentralGovernment #CPSE